गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया को प्रशासन ने जम्मू शहर में घुसने नहीं दिया. तोगड़िया वीएचपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जम्मू पहुंचे थे. उन्हें एयरपोर्ट के भीतर ही रोक दिया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली वापस भेज दिया गया.
जैसे ही वो उड़ान से बाहर आए वहां मौजूद प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था की समस्या हो जाएगी लिहाजा उन्हें वापस जाना होगा. तोगड़िया को एयरपोर्ट पर वीआईपी रुम में बिठाया गया है और वापस दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है.
उधर तोगड़िया को रोके जाने के बाद उनके नाराज समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. इस बीच आज तक से बातचीत में प्रवीण तोगड़िय़ा ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर आरोप लगाए. तोगड़िया ने कहा कि अलगवावादियों को खुश करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार उन्हें जम्मू में घुसने से रोक रही है.