अगर आज के दौर में भी कोई जादू-टोना और डायन की बात करे, तो उसे आप क्या कहेंगे? बिहार के बांका जिले में दबंगों ने जादू-टोना के आरोप में मां-बेटी की जमकर पिटाई की और जानवरों से भी बदतर बर्ताव किया. महिला को बताया डायन, नंगा करके गांव में घुमाया
जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सांगा पंचायत के आदिवासी बहुल गांव पथरिया में दबंगों ने डायन कहकर मां-बेटी की बर्बर तरीके से पिटाई की. कुछ लोग दोनों को घसीटते हुए घर से बाहर ले गए. उन्हें गर्म सलाखों से दागा गया. दोनों को मैला पिलाया गया और अधनंगा कर पीटा गया.
पीड़ित महिलाएं भीड़ के सामने बचाव की गुहार लगाती रहीं, जबकि लोग तमाशबीन बने देखते रहे. वारदात के बारे में बौंसी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं.