असम के कर्बी आंगलोंग जिले के चेरेकुली गांव में राष्ट्रीय स्तर की एथलीट की डायन कहकर पिटाई कर दी गई. एथलीट को सामुदायिक प्रार्थना घर में खंबे से बांधकर पीटा गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित एथलीट ने जेवलिन थ्रो में कई राष्ट्रीय पदक जीते हैं.
पुलिस अधीक्षक एमजे महंत के मुताबिक देबजानी बोरा को कुछ लोग एक सामुदायिक प्रार्थना घर नामघर में खींचकर ले गए और एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. महंत ने कहा कि नामघर के प्रमुख राधा लस्कर ने कथित तौर पर लोगों को यह कहकर भड़काया कि ये महिला डायन है और कुछ ग्रामीणों की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिटाई के बाद देबजानी बेहोश हो गई और उसके परिजन उसे दोकोमोका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ और लोगों की तलाश जारी है.
देबजानी के तीन बच्चे हैं और पति किसान हैं. उसका सेलेक्शन 2011-12 में मलेशिया में एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया था लेकिन आर्थिक कारणों से वह इसमें भाग नहीं ले सकी.