बिहार के नालंदा जिले में दो स्कूली छात्रों की मौत के बाद भड़के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल को इस कदर पीटा कि उसकी भी मौत हो गई. छात्रों के परिजनों ने प्रिंसिपल पर बच्चों को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने रविवार को नालंदा थाना इलाके के नीरपुर गांव के पास पानी भरे एक खड्ड से दो छात्रों के शव बरामद किए. नालंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृत छात्रों में की पहचान नालंदा थाना के पचवारा गांव निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र रवि कुमार और राजगीर थाने के नरगांव में रहने वाले श्याम किशोर प्रसाद के बेटे सागर कुमार के रूप में हुई है.
'बिना बताए स्कूल से निकले थे छात्र'
थाना प्रभारी ने बताया कि ये दोनों छात्र नीरपुर गांव के पास स्थित आवासीय डीपीएस विद्यालय के छात्र थे. स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद का कहना है कि ये दोनों छात्र रविवार सुबह बिना बताए स्कूल के बाहर निकल गए थे जिसके बाद उनकी तलाश किए जाने पर उनके शव स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर नीरपुर गांव के समीप पानी भरे एक खड्ड से बरामद हुए.
स्कूल में तोड़फोड़ करके लगाई आग
दोनों छात्रों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत से आक्रोशित गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ करने के साथ स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मारपीट की . आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल की एक वैन को आग के हवाले करने के साथ एक रसोई गैस सिलेंडर की मदद से स्कूल के दो कमरों में आग लगा दी जिससे वहां रखा फर्नीचर जल गया. हिंसा पर उतारू लोगों को नियंत्रित करने घटनास्थल पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
Nalanda incident: Family members & locals brutally thrashed school principal,set vehicles & school property on fire pic.twitter.com/5exdWA6ivw
— ANI (@ANI_news) June 28, 2015
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की पिटाई से प्रिंसिपल की हालत खराब हो गई और आखिर में उसने दम तोड़ दिया.