बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बेदौर गांव में अज्ञात हमलावर ने बीती रात एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष एन के सिंह ने बताया कि मृतक ग्रामीण का नाम महेश पासवान (45) है.
पासवान पर हमला उस समय हुआ जब वह अपने घर के बाहर एक कमरे में सो रहे थे. हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने एकौना गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को सोमवार की सुबह जाम कर दिया.