बिहार में मंगलवार को आए भूकंप में मरने वालों की तादाद 19 पहुंच चुकी है. गया जिले से दो हत्याओं की खबर है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ये हत्याएं की गईं. पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें एक साथ.
1. पति ने नहीं बनवाया शौचालय, पत्नी ने दिया तलाक
बिहार के वैशाली जिले में एक महिला ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी. वैशाली जिले के जन्दाहा थाना के डीह बुलौची में रहने वाली सुनीता और पहाड़पुर गांव के धीरज की चार साल पहले जब शादी हुई थी, तब धीरज के घर शौचालय नहीं था. सुनीता ने धीरज से कई बार शौचालय बनवाने के लिए कहा, लेकिन जब धीरज ने उसकी नहीं सुनी तो सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी.
2. अवैध संबंधों के चक्कर में गई दो की जान
बिहार के गया में अवैध संबंधों की वजह से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. जयराम मांझी और उसकी प्रेमिका पार्वती कुमारी की हत्या कर जलाने का आरोप उनके रिश्तेदारों पर है. घटना वजीरंगज थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि जयराम मांझी शादीशुदा था और उनका प्रेम संबंध अमेठी में रहने वाली पार्वती के साथ चल रहा था. सोमवार को दोनों अपने-अपने घर से भाग गए थे, जिसके बाद गुस्साए रिश्तेदारों ने तलाश कर दोनों को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला.
3. प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ पैरेंट्स का अनशन
बेशक लोकसभा में निजी विद्यालयों के मनमानी के खिलाफ आवाज पहली बार उठी है, लेकिन वैशाली जिले में पिछले चार दिनों से कई अभिवावक इस मसले पर आमरण अनशन पर बैठे है. शिक्षा के व्यवसायीकरण और स्कूलों और कोचिंग संस्थान की मनमानी के खिलाफ वैशाली के लोगों ने हल्ला बोल नाम दिया है.
4. बिहार में बढ़ सकता है तापमान
बिहार में राजधानी पटना अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही धूप निकली है तथा तापमान में वृद्घि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो-चार दिनों तक तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
5. बिहार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 19 हुई
भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को आए भूकंप में मरने वालों की तादाद 22 हो गई है. इनमें 19 लोग अकेले बिहार में मरे हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया, कल के भूकंप में बिहार में कुल 19 व्यक्तियों की मौत हुई है.