scorecardresearch
 

गया में अवैध संबंधों की वजह से रिश्तेदारों ने प्रेमी युगल को मारकर जलाया

बिहार के गया में अवैध संबंधों की वजह से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. जयराम मांझी और उसकी प्रेमिका पार्वती कुमारी की हत्या कर जलाने का आरोप उनके रिश्तेदारों पर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के गया में अवैध संबंधों की वजह से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. जयराम मांझी और उसकी प्रेमिका पार्वती कुमारी की हत्या कर जलाने का आरोप उनके रिश्तेदारों पर है.

घटना वजीरंगज थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि जयराम मांझी शादीशुदा था और उनका प्रेम संबंध अमेठी में रहने वाली पार्वती के साथ चल रहा था. सोमवार को दोनों अपने-अपने घर से भाग गए थे, जिसके बाद गुस्साए रिश्तेदारों ने तलाश कर दोनों को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही गया के एसएसपी मनु महाराज अमेठी गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.

पुलिस ने बताया, 'मामले की जांच की जा रही है. केस में अब तक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'

Advertisement
Advertisement