scorecardresearch
 

मामा साधु यादव पर भड़कीं तेजस्वी की बहन रोहिणी, कहा- दुष्ट कंस के जैसा...

रोहिणी आचार्य ने कहा कि कंस आज भी समाज में मौजूद हैं, ये बात इन्होंने साबित कर दी है. अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो. लिहाजा रोहिणी ने साधु मामा को कंस बताया है. 

Advertisement
X
रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी की शादी के बाद भड़क उठे थे साधु यादव
  • रोहिणी बोलीं, 'दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो'

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक क्रिश्चियन लड़की राशेल से शादी की है. इस पर उनके मामा साधु यादव भड़क उठे हैं. लेकिन अब तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने मामा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने साधु यादव को कंस बताया है. साथ ही कहा कि रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो. 

शनिवार को रोहिणी आचार्य ने कहा कि कंस आज भी समाज में मौजूद हैं, ये बात इन्होंने साबित कर दी है. अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो. लिहाजा रोहिणी ने साधु मामा को कंस बताया है. 

 

दरअसल, 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव ने राशेल से शादी की थी. बताया जा रहा है कि शादी करने से पहले राशेल का नाम बदलकर राजेश्वरी यादव किया गया था. बस यही बात तेजस्वी और रोहिणी के मामा यानी साधु यादव को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे समाज के माथे पर कलंक की संज्ञा दी.

'समाज के माथे पर लगा दिया कलंक'

बता दें कि शुक्रवार को साधु यादव ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करके समाज के माथे पर कलंक लगा दिया. हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है. तेजस्वी ने ने अपनी सभी बहनों की शादी यादव समाज में कराई मगर खुद क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली जिसकी इजाजत हमारा समाज नहीं देता है.

Advertisement

शादी के बाद साधु ने उठाया था वोट का मुद्दा
साधु यादव ने आगे तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा था कि उनका भांजा चाहता है कि चुनाव में यादव समाज आरजेडी के लिए वोट करें मगर उन्होंने यादव समाज की लड़की से शादी नहीं कर के इस लड़की से शादी करनी है. 

'जातिगत जनगणना का सवाल क्यों उठा रहे'
साधु यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में जातिगत जनगणना की बात करते हैं, मगर जब उन्होंने समाज से बाहर निकल कर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो फिर आखिर उन्हें जातिगत जनगणना करवाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी जात को नहीं मानते हैं तो फिर जातिगत जनगणना का सवाल क्यों उठा रहे हैं.

'भांजे को शादी की बधाई नहीं देंगे'
साधु यादव ने शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी ने जो काम किया है इससे वह इतने आहत हैं कि वह इसके लिए अपने भांजे को शादी की बधाई नहीं देंगे. साधु यादव ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि उन्होंने जो कुकर्म किया है उसे वह क्यों छुपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि आखिर लालू परिवार ने तेजस्वी की शादी को छुपाया क्यों?  


 

Advertisement
Advertisement