scorecardresearch
 

लालू की रैली में नजरें थी तेजस्वी पर, लेकिन मैदान मार ले गए तेज प्रताप

यूं तो अभी तक बड़ी जगह पर हमेशा ही तेजस्वी यादव नजर आते रहे हैं. लालू ने बड़े बेटे को छोड़ छोटे बेटे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. लेकिन रविवार की रैली में तेज प्रताप ने अपने भाषण से चर्चा बटोरी. उनका भाषण लगातार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव (फोटो क्रेडिट - @TejYadav14)
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव (फोटो क्रेडिट - @TejYadav14)

बिहार के पटना मैदान में रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अगुवाई में विपक्ष एकजुट हुआ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पूर्व जेडीयू प्रमुख शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस रैली में हिस्सा लिया. रैली के दौरान सभी की नजरें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर थी. लालू यादव ने मंच से साफ कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से जलने लगे थे.

तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि मैं पहले नीतीश कुमार को चाचा कहता था, लेकिन अब वे अच्छे चाचा नहीं रहे. असली जेडीयू शरद चाचा के साथ है, जो कि महागठबंधन की वकालत करती है. तेजस्वी ने कहा कि मैं यहां पर लालू यादव के बेटे होने के नाते नहीं बल्कि धर्म पुत्र होने के नाते खड़ा हूं.

Advertisement

पर बाजी मार गए तेज प्रताप

यूं तो अभी तक बड़ी जगह पर हमेशा ही तेजस्वी यादव नजर आते रहे हैं. लालू ने बड़े बेटे को छोड़ छोटे बेटे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. लेकिन रविवार की रैली में तेज प्रताप ने अपने भाषण से चर्चा बटोरी. उनका भाषण लगातार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

सोऊंगा नहीं, बीजेपी को चीर दूंगा

तेज प्रताप ने अपना पूरा भाषण अपने पिता लालू यादव के अंदाज में दिया. तेज प्रताप अपने भाषण में बीजेपी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी रातों रात एक दूसरे से प्यार कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोऊंगा नहीं, मैं सांस लूंगा नहीं, जब तक बीजेपी के राज को चीर ना दूं.

और कर दिया शंखनाद

तेजप्रताप ने अपने भाषण के दौरान शंखनाद भी किया, उन्होंने कहा कि असली लड़ाई की शुरुआत शंखनाद से ही होती है. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी मेरा अर्जुन है, महाभारत में भी श्रीकृष्ण और अर्जुन ने मिलकर शंखनाद किया था.

 

पापा का भाषण चुरा लिया

तेज प्रताप बिल्कुल लालू यादव के अंदाज में बोल रहे थे. उन्होंने भाषण के दौरान इस बात का जिक्र भी किया. तेजप्रताप बोले कि पापा को लग रहा होगा कि मैंने उनका भाषण चुरा लिया है, उनके अंदाज में बोल रहा है. लेकिन मैं बोलूंगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement