scorecardresearch
 

नीतीश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सरचार्ज बढ़ाया

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सरचार्ज बढ़ा दिया है. बुधवार को कैबिनेट में लिए गए फैसले के तहत इसे 10 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी किए जाने को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सरचार्ज बढ़ा दिया है. बुधवार को कैबिनेट में लिए गए फैसले के तहत इसे 10 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी किए जाने को मंजूरी दे दी.

वाणिज्य कर विभाग के कुल राजस्व का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोलियम क्षेत्र से प्राप्त होता है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी होने के कारण संग्रहित टैक्स में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान माह दिसंबर तक मात्र 1.65 प्रतिशत की ही वृद्धि दर प्राप्त हो सकी है.

बिहार मूल्य वर्धित कर (VAT) अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत डीजल व पेट्रोल की बिक्री पर सरचार्ज की दर 10 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत की गई है, जिसे राज्य को सालाना लगभग 281 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी. इस वृद्धि से राज्य में बेचे जाने वाले डीजल, पेट्रोल व अन्य उत्पाद के बिक्री मूल्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है.

Advertisement
Advertisement