scorecardresearch
 

'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं,'आरजेडी एमएलसी ने फिर से नीतीश कुमार पर बोला हमला?

दरअसल, रविवार को सुनील कुमार सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया और एक घटना का जिक्र किया जब वह कल शाम दिल्ली से पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए. सुनील कुमार सिंह ने लिखा है कि जब वह राजधानी एक्सप्रेस में बैठे थे तो कानपुर के पास उनके एक के शुभचिंतक ने उन्हें एक मिठाई का डब्बा दिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार-फाइल फोटो
नीतीश कुमार-फाइल फोटो

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सुर्खियों में है. इस बार सुनील कुमार सिंह अपने एक नई फेसबुक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में है. सुनील कुमार सिंह ने जो फेसबुक पोस्ट किया है उसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्होंने इशारों ही इशारों में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है ?

दरअसल, रविवार को सुनील कुमार सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया और एक घटना का जिक्र किया जब वह कल शाम दिल्ली से पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए. सुनील कुमार सिंह ने लिखा है कि जब वह राजधानी एक्सप्रेस में बैठे थे तो कानपुर के पास उनके एक के शुभचिंतक ने उन्हें एक मिठाई का डब्बा दिया. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिठाई का डब्बा कानपुर की मशहूर दुकान “ठग्गू का लड्डू” से थे और उस डब्बे पर लिखा था “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं”.

अब मिठाई के डब्बे पर इसी लाइन को लेकर सुनील कुमार सिंह ने लिखा है कि जब उन्होंने इस लाइन को पढ़ा तो उनके मन में बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष की याद आ गई. सुनील कुमार सिंह ने लिखा है कि इस लाइन को पढ़ने के बाद उनके मन में तरह-तरह के खयाल उभरने लगे जो बिहार की राजनीति के संदर्भ में बिल्कुल सटीक बैठता है.

Advertisement

सुनील कुमार सिंह के इसी फेसबुक पोस्ट को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियों में चर्चा हो रही है कि क्या एक बार फिर से उन्होंने इशारों इशारों में बिना नाम लिए हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है ?

ऐसा पहली बार नहीं है कि सुनील कुमार सिंह ने नीतीश का नाम लिए बगैर ही उन पर प्रहार किया है. सुनील कुमार सिंह के रिश्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छे नहीं है यह सभी जानते हैं और सुनील कुमार सिंह समय-समय पर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते रहते हैं.

इससे पहले बीते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसके लिए पटना प्रशासन के तरफ से निमंत्रण कार्ड बांटे गए थे.

सुनील कुमार सिंह को भी पटना प्रशासन के तरफ से निमंत्रण भेजा गया था मगर इस निमंत्रण कार्ड में सुनील कुमार सिंह को उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल बताया गया था जिसको लेकर सुनील कुमार सिंह का गुस्सा नितीश कुमार पर फूटा था.

सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर निमंत्रण कार्ड पोस्ट करते हुए लिखा था “पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, आईएएस जो नीतीश कुमार के नालंदा जिले के मूल निवासी है उन्हें मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड पर मुझे सरकार द्वारा निर्गत अधिसूचना के ठीक विपरीत उप मुख्य सचेतक, विरोधी दल का दर्जा दे दिया है”.

Advertisement

सुनील कुमार सिंह ने आगे लिखा था “माननीय को माननीय ना तो लिखना है और ना तो समझना है. यह तो ऊपर से साहब जी का ही आदेश है तो इसमें तो कोई खास ग्लानि वाली बात नहीं है. क्योंकि महाविद्वान रवि साहब भली-भांति जानते हैं कि मुख्यमंत्री की भ्रुकुटी कतिपय कारणों से मेरे ऊपर हमेशा तनी रहती है. इसलिए अपने आका को खुश करने के ख्याल से मुझे उप मुख्य सचेतक विरोधी दल का दर्जा दे दिया”.

जाहिर है, बीते कुछ समय से नीतीश कुमार और सुनील कुमार सिंह के रिश्तो में काफी तल्खी देखने को मिली है खासकर तब से जब सुनील कुमार सिंह की एक तस्वीर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

बीते दिनों सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुनील कुमार सिंह दिल्ली गए हुए थे जहां पर उनकी मुलाकात अमित शाह से हुई थी. इस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसको लेकर नीतीश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान महागठबंधन की एक बैठक में सुनील कुमार सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और उन्हें बीजेपी और अमित शाह के संपर्क में होने का आरोप लगाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement