scorecardresearch
 

बिहार: बोर्ड में खराब नतीजों से नाराज छात्रों ने कूड़ा फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

बिहार बोर्ड में खराब नतीजों का विरोध करने के लिए राजनीतिक दल भी बिहार बोर्ड के दफ्तर पहुंचे और सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार बोर्ड दफ्तर के बाहर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका.

Advertisement
X
छात्रों ने सड़क पर फेंका कूड़ा
छात्रों ने सड़क पर फेंका कूड़ा

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए, जिसमें 64 फ़ीसदी बच्चे फेल हुए. नतीजों से नाराज सैकड़ों की तादाद में बच्चे बुधवार को बिहार बोर्ड के दफ्तर पर पहुंचे और वहां पर कचरा प्रदर्शन किया.

ज्यादातर छात्र जो परीक्षा में पास नहीं हुए थे या फिर उनके नंबर कम आए थे. उन लोगों ने बिहार बोर्ड के दफ्तर के बाहर पटना नगर निगम के कूड़ेदान में से कूड़ा निकालकर बिहार बोर्ड ऑफिस के गेट के बाहर फेंकना शुरू कर दिया. नाराज छात्र यहीं नहीं रुके उन्होंने पूरे के पूरे कूड़ेदान को ही सड़क पर फेंक दिया. जिसकी वजह से सड़क पर यातायात बाधित रहा. बाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर कुछ पत्थर भी फेंके. जिसके जवाब में पुलिस ने भी हल्की लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को तितर-बितर किया.

Advertisement

बिहार बोर्ड में खराब नतीजों का विरोध करने के लिए राजनीतिक दल भी बिहार बोर्ड के दफ्तर पहुंचे और सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार बोर्ड दफ्तर के बाहर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका.

छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में सही तरीके से जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है. जिसकी वजह ज्यादा संख्या में बच्चे फेल हुए हैं. कई छात्रों की मांग की थी प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं दोबारा करवाए. बिहार बोर्ड के ऑफिस के बाहर तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया और बोर्ड के मेन गेट को बंद करके इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement