scorecardresearch
 

सीवानः पंचायत ने लगाया लड़कियों के मोबाइल रखने पर प्रतिबंध

बिहार के सीवान जिले के सिसवां कला पंचायत में पंचों ने सर्वसम्मति से लड़कियों के मोबाइल फोन पर रखने और छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X

बिहार के सीवान जिले के सिसवां कला पंचायत में पंचों ने सर्वसम्मति से लड़कियों के मोबाइल फोन पर रखने और छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस मामले में सर्वसम्म्ति से लिखित प्रस्ताव पारित किया गया है. हसनपुरा थाना के सिसवां कला पंचायत के सरपंच विजयकांत ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को हुई ग्राम पंचायत की बैठक में स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के अनावश्यक मोबइल फोन का प्रयोग करने और छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है.

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला है परंतु महिला पंचों तथा अभिभावकों की मांग को देखते हुए बुधवार की बैठक में सर्वसम्म्ति से इसका लिखित प्रस्तव पारित हुआ है.

सीवान के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने इस मामले पर पूछने पर कहा कि पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है. जांच के लिए सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी को सिसवां कला पंचायत भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत को किसी की स्वतंत्रता छीनने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मामला सत्य पाया गया तो दोषी लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement