केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि नेपाल से लगे सभी राज्यों के सीमावती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
भारत नेपाल सीमा पर ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर के समानांतर 552 किलोमीटर सीमा सड़क के निर्माण की आधारशिला रखे जाने के मौके पर शिंदे ने यह बात कही.
समारोह में शिंदे ने कहा कि केंद्र इस परियोजना के लिए 1,656 करोड़ रुपये देगा. समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.