शीला सरकार अपने 15 साल के कामकाज और उपलब्धियों को आम लोगों के सामने लाने के लिए अपने विधायकों को इन दिनों मीडिया क्लास की ट्रेनिंग दे रही है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को साथ कांग्रेसी विधायकों की क्लास ली. क्लास में ये बताया गया कि किस तरह सरकार की उपलब्धियों को पब्लिक को बताया जाए.
अपनी पार्टी के विधायकों को ख़ास तौर शीला ने सचिवालय बुलाया. अपनी 15 साल की कायाबियों को बताने के लिए विधायकों को भी नसीहत दी गई की सिर्फ सरकार के ज़ोर से काम नहीं चलेगा, विधायकों को भी अपनी ओर से पहल करनी चाहिए. लेकिन मीटिंग के बाद निकले विधायक या तो कैमरे से शरमाते नज़र आए या फिर जब बोला तो अपनी सरकार के रवैये पर ही सवाल खड़ा किया.
सरकार ने इन दिनों सड़कों से लेकर रेडियो और यहां तक कि टेलीविज़न के जरिए अपने प्रचार का जबरदस्त कैंपेन चला रखा है. हालांकि सरकार भी समझती है कि जबतक विधायक अपने वोटरों को इनके बारे में नहीं समझा पाते तब तक इसका कोई फ़ायदा नहीं. ये चुनावी तैयारी का अहम हिस्सा है इसलिए शीला दीक्षित भी कुछ नहीं कह रहीं. बात बस विज्ञापनों तक ही नहीं रहेगी. विधायकों को सोशल मीडिया मसलन फेसबुक और ट्विटर की ट्रेनिंग देने की भी योजना तैयार की जा रही है.