बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया. 28 जनवरी को बिहार में विधान परिषद उप चुनाव होना है. इस चुनाव में माना जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन की जीत पक्की है और ऐसे में इस बात की अटकलें भी अपने आप में तेज हो गई हैं कि एमएलसी बनने के बाद उन्हें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
इन्हीं सब कयासों को लेकर सोमवार को शाहनवाज हुसैन ने आजतक से बातचीत की जहां पर उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार उनके बड़े भाई के जैसे हैं. जब हुसैन से सवाल पूछा गया कि क्या वह नीतीश मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होंगे तो उन्होंने इसका कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया मगर इशारों ही इशारों में शहनवाज हुसैन ने बहुत कुछ कह दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते हमेशा से ही काफी मधुर रहे हैं और वह उनके बड़े भाई के जैसे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी है. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई की तरह है और उनके साथ मैंने केंद्र में काम किया है और बहुत कुछ सीखा है. नीतीश कुमार मुझसे बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं”.
हालांकि, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयासों को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी जो भी उन्हें आदेश देती है वह उसको पूरा करते हैं.
शाहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा, ''मैं राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं, काम कर रहा हूं. सुशील मोदी के बचे हुए कार्यकाल के लिए मुझे विधानपरिषद भेजा जा रहा है, मैं पार्टी का धन्यवाद करता हूं. पार्टी ने जहां भी खड़ा किया है, वहां काम करता रहा हूं, अब विधान परिषद जाने का पार्टी ने आदेश दिया है. मैंने चुनौती को स्वीकार किया और कश्मीर में काम किया और कमल खिलाया.''