बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गुरुवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक से टक्कर हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार, भैरोगंज और हरिनगर रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित नुनियामाटी रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे एक ट्रक की सप्तक्रांति एक्सप्रेस से टक्कर हो गई, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठप रहा. उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, एक-दो लोगों के मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रक का चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए थे.
सूत्रों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रक चालक ट्रैक पर आ रही ट्रेन को नहीं देख पाया, जिस कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.