
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के क्रिश्चियन लड़की राशेल से शादी करने के बाद मामा साधु यादव काफी भड़क गए हैं. उन्होंने इसे लेकर अपने भांजे तेजस्वी पर करारा हमला किया. उन्होंने तेजस्वी को यादव समाज का कलंक बताया है. लेकिन मामा के वार के बाद तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी ने पलटवार किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने साधु यादव को 'औकात' में रहने की चेतावनी दी है.
तेजप्रताप ने मामा साधु यादव को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि वह जल्द बिहार वापस लौटेंगे, जिसके बाद वह साधु यादव का गर्दा छुड़ा देंगे. उन्होंने कहा कि 'रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार...'
तेज प्रताप ने साधु यादव पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह बड़े और बुजुर्ग हैं. उन्हें अपनी औकात में रहना चाहिए. तेजप्रतान ने कहा कि 'बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ, पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे...'
साधु यादव का पुतला दहन किया
तेजप्रताप यादव ने साधु यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि हिम्मत है तो मैदान में आकर दो-दो हाथ कर लें. या फिर हमारे सामने सीधा खड़ा होकर ही दिखा दें. बता दें कि शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद ने साधु यादव का पुतला दहन किया.

रोहिणी ने साधु यादव को कंस बताया
तेज प्रताप के साथ ही उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने भी साधु यादव पर हमला बोलते हुए साधु यादव को कंस कहा. उन्होंने कहा 'कंस आज भी समाज में मौजूद है. इन्होंने साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो.. दुष्ट कंस के जैसा अन्याय ना बनो'.
तेजस्वी ने वरिष्ठ नेताओं को भेजा संदेश
शादी के बाद तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी में आरजेडी के किसी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसकी भरपाई के लिए पटना में रिसेप्शन की योजना है. माना जा रहा है तेजस्वी 12 दिसंबर को अपनी नई नवेली पत्नी राशेल उर्फ राजेश्वरी के साथ पटना आ सकते हैं.
'लालूजी या बहन जी अपने बच्चों को नियंत्रण में करें'
तेजस्वी यादव की राशेल से शादी के बाद मामा-भांजे में जुबानी जंग छिड़ गई है. तेज प्रताप की तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब साधु यादव ने पलटवार करते हुए दोनों भांजों को नियंत्रण में करने की नसीहत दी है. साधु यादव ने कहा 'लालू जी या बहन जी (राबड़ी देवी) अपने बच्चों को नियंत्रण में करें, अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो मैं किसी को भी नहीं छोड़ूंगा. सभी को बेनकाब करूंगा चाहे वह तेजप्रताप यादव हों या फिर तेजस्वी यादव हों'
साधु यादव बोले 'ये लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे'
साधु यादव ने कहा कि ये लोग मुझे बीते 10-12 साल से मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं. तेजस्वी जिस से शादी करना चाहें, कर सकते हैं वह पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, मुझे इस पर किसी प्रकार को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन उन्हें नियंत्रण में नहीं किया गया तो फिर काफी गंभीर परिणाम होंगे.