scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव की हुई शादी, तेज प्रताप आशीर्वाद देते हुए बोले- जेठ हूं, बहू का नाम कैसे लूं?

RJD leader Tejashwi Yadav Marriage: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त एलेक्सिस (राजेश्वरी) से शादी की है. तेज प्रताप यादव ने भी जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया है.

Advertisement
X
तेज प्रताप के पैर छूतीं तेजस्वी की पत्नी
तेज प्रताप के पैर छूतीं तेजस्वी की पत्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी शादी के बंधन में बंधे
  • तेज प्रताप ने दिया आशीर्वाद
  • बहन रोहिणी नहीं हो पाईं शादी में शामिल

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त एलेक्सिस (राजेश्वरी) से शादी की है. दिल्ली के सैनिक फार्म में हुई इस शादी में बहुत ही कम मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

तेजस्वी और उनकी दुल्हन को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी जोड़े को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण का आशीर्वाद अर्जुन के साथ था, वैसे ही उनका आशीर्वाद भी तेजस्वी के साथ है.

तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, "काफी लंबे समय के बाद ऐसा माहौल हमें मिला है, ऐसे माहौल में हम खुश हैं कि भाई की शादी हुई है. और हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं. ये एक भाई का आशीर्वाद है जैसे कृष्ण का आशीर्वाद अर्जुन को था."

'जेठ हूं, बहू का नाम कैसे लूं?'

तेजस्वी की दुल्हन के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा, अब देखिए हम तो उनसे बड़े है, हमें तो बहू का नाम लेना नहीं चाहिए. दोनों को आशीर्वाद है कि दोनों भविष्य में अच्छा करें. इनके आने से घर में बढ़िया माहौल रहे और अच्छे तरीके से सास-ससुर की सेवा करें. 

Advertisement

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर जोड़े को आशीर्वाद दिया है. रोहिणी ने ट्वीट किया, हम नहीं है पास, फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ, टूटू (तेजस्वी) और राशेल को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं. 

बता दें कि साल 2018 में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की पटना में शादी हुई थी. हालांकि, तेज प्रताप की शादी के उलट इस बार आयोजन को बहुत ही लो प्रोफाइल और सीक्रेट रखा गया. 

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.

Advertisement
Advertisement