महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी ने नोटबंदी के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने के लिए 17 दिसंबर को अपने सभी सांसदों और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस बैठक में नोटबंदी पर पार्टी के आगे की रणनीतियों का खुलासा करेंगे.
दूसरी तरफ उनके प्रमुख सहयोगी जनता दल यूनाइडेट और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, 13 दिसबंर को जेडीयू ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसमें वो बिहार में शराबबंदी को और पुख्ता से लागू करने के लिए और लोगों को शराबबंदी के प्रति और जागरूक करने के लिए विचार करेंगे.
21 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. अनुमान के मुताबिक इसमें 2 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे, यानी दोनों पार्टियां अलग-अलग एजेंडे पर काम कर रही है. आरजेडी न तो नोटबंदी का समर्थन कर रही है और ना ही खुलकर शराबबंदी का, जबकि जेडीयू शराबबंदी के समर्थन में तो है ही. नोटबंदी का समर्थन भी कर रही है.