केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अब बिहार में सभी दलित-महादलित एक होकर भाई-भाई हैं. दलित सेना बिहार के प्रत्येक ब्लॉक में दलित एकता दिवस मानाएगी. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पासवान जाति को को भी महादलित का दर्जा प्रदान कर दिया.
पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा ऐतिहासिक है. 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान जाति को छोड़ कर सभी दलितों को महादलित का दर्जा दिया था जिन्हें विशेष सुविधा मिलती रही है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पासवान ने कहा कि पासवान जाति को महादलित वर्ग में रखे जाने से इस जाति के लोगों में व्याप्त भ्रम की स्थिति खत्म हो गई है. 20 अप्रैल को दलित सेना की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में दलित एकता दिवस मनाया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा.
आरजेडी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आरजेडी के पेट में दर्द होने लगा है. वह पार्टी डिवाइड एंड रूल के फॉर्मूले पर चलती है. आरजेडी का यही चेहरा मंडल कमीशन के समय सामने आया था. तब उनका कहना था कि मंडल कमीशन में रिजर्वेशन मिल जाएगा तो दलित का सब हक मारा जाएगा.
लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि महादलित में शामिल होने से अब सभी को महादलित की सुविधाएं मिलेंगी. इससे महादलित समुदाय की स्थिति में सुधार होगा.