बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है. आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. खुद को 'मौसम वैज्ञानिक' कहे जाने पर पासवान ने लालू पर पलटवार करते हुए उन्हें 'जेल वैज्ञानिक' करार दिया है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लालू को ‘जेल एक्सपर्ट’ बताते हुए कहा कि अगर वे मौसम वैज्ञानिक हैं तो लालू को ‘जेल वैज्ञानिक’ कहा जाना चाहिए. 'आज तक' से बातचीत में पासवान ने कहा कि लालू यादव कई घोटालों में जेल जा चुके हैं. उन्हें इसमें विशेषज्ञता हासिल है. ऐसे में उन्हें 'जेल वैज्ञानिक' कहना ही ठीक होगा.' पासवान ने यह भी कहा कि लालू यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि वो अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं. पासवान का लालू पर यह पलटवार उनके चारा घोटला के एक मामले में हाल ही में जेल जाने की ओर था.
वहीं, 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए लालू यादव ने पासवान को फिर से ‘इसरो का मौसम वैज्ञानिक’ कर दिया. लालू ने पर एहसान फरामोश होने का आरोप भी लगाया.
लालू ने कहा, 'हमने पासवान को जमीन से उठाकर दिल्ली भेज दिया. 2009 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद भी आरजेडी की मदद से पासवान को राज्यसभा सदस्य चुना गया और देखिए इसका बदला उन्होंने क्या दिया. सत्ता के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया.
हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के हाथों पराजित होने के बाद अपने विरोधी नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाने वाले लालू ने जनता से पासवान और एनडीए को इस गैर सैद्धांतिक राजनीति के लिए उन्हें सबक सिखाने की अपील की.