पूर्णिया जिले में खुश्कीबाग के कटिहार मोड़ में बीते दिन पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापामारी की थी. यहां से तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था. साथ ही दो महिलाओं और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस धंधे को चलाने वाले सभी आरोपी अभी तक फरार हैं. कहा जा रहा है कि इस काम में मुख्य आरोपी की मां भी शामिल है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. ये बात भी कही जा रही है कि छापेमारी के बाद आरोपियों ने हरदा बाजार को अपना नया अड्डा बना रखा है.
छापेमारी को लेकर स्थानीय लोग बताते हैं कि इस जगह करीब 50 साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा है. पुलिस बीच-बीच में छापेमारी करती है. इस पर ये धंधा कुछ दिन के लिए बंद हो जाता है. इसके बाद फिर से शुरू हो जाता है.
पुलिस को गुमराह करने के लिए करते हैं ये काम
इस धंधे को चलाने वाले लोग पुलिस को गुमराह करने के लिए चाय और पान की दुकान खोलकर बैठे रहते हैं. यहां से लड़कियों का सौदा होता है. बीते दिन पुलिस ने यहां से तीन लड़कियों को मुक्त कराया था. उनके बयान पर दो महिलाओं और अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की थी.
मां-बेटा चला रहे जिस्मफरोशी का धंधा
बताया जा रहा है कि इलाके का एक युवक इस धंधे को चला रहा है. हैरानी वाली बात ये है कि इस धंधे में उसकी मां भी शामिल है. हाल ही में वो जमानत पर जेल से बाहर आई है. उस पर मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है.
जांच और पूछताछ की जा रही- एसडीपीओ
इस कार्रवाई को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर खुश्कीबाग रेड लाइट एरिया में बीते दिन छापेमारी की गई थी. यहां से नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच और पूछताछ की जा रही है. नाबालिगों को इस धंधे में धकेलने वालों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.