
बिहार के कैमूर जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 15 मवेशियों को जब्त किया. मवेशियों के ट्रक में खास तरीके से बनाए गए चैंबर में रखा गया था और उनके ऊपर प्याज की बोरियां रखी थीं. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, कैमूर जिले में मोहनिया थाने की पुलिस शराब की अवैध तस्करी की जांच के लिए सड़क से निकलने वाले वाहनों की मोहनिया के NH-2 पर नाका लगाकर जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को लखनऊ की ओर से डीसीएम ट्रक आता दिखा. टीम ने उसे रोका. मगर ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की. टीम ने उसे पकड़ लिया
पुलिस ट्रक की जांच करने लगी. ट्रक में प्याज की बोरियां भरी हुई थीं. पुलिस ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि ट्रक में खास तरीके का चैंबर बनाया गया था और उसमें 15 मवेशियों को तस्करी के लिए रखा गया था.

पुलिस ने तत्काल ही ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया. इसके बाद ट्रक में बंद मवेशियों को रेस्क्यू किया. ट्रक ड्राइवर आरिफ को पकड़ गया थाने ले गई. पूछताछ के दौरान आरिफ ने पुलिस को बताया कि लखनऊ से 15 मवेशी को लादकर मोहनिया में डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. उसने ट्रक के अंदर पहले मवेशियों को भरा फिर प्याज की बोरियां ठूंस-ठूंस कर भर दी ताकी किसी को शक न हो. इन मवेशियों को पहुंचाने के बाद उसे 10 हजार रुपया मिलता.
ट्रक में लकड़ी से बनाए थे दो पोर्शन: पुलिस
मोहनिया थाना के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रक में बीचों बीच लकड़ी के बड़े-बेड़े पट्टों से चैंबर जैसा बनाया गया था. कुछ जानवरों को उनके पैर बांधकर अंदर डाला गया था कुछ खड़े हुए थे. चैंबर के ऊपरी हिस्से पर प्याज की बोरियां लाद दी गईं थी. जिससे ऐसा लगे कि पूरे ट्रक में प्याज की बोरियां ही हैं.