बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश की वजह से सरकारी और निजी स्कूल कल यानी सोमवार को बंद रहेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने यह आदेश जारी किया है. डीएम ने बताया कि पटना, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ निगम क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे.
डीएम ने जिले के डीईओ और बारिश से प्रभावित इलाकों के एसडीओ को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव है, लिहाजा छात्रों को स्कूल जाने में परेशानी होगी. इसलिए 12वीं तक की कक्षा को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है. पिछले 48 घंटे में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना के निचले इलाकों में कमर तक पानी जमा हो गया है.
बता दें कि कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, रामलखन पथ, कांग्रेस मैदान, पृथ्वीपुर, पोस्टल पार्क, अशोक नगर सहित कई मुहल्लों में घुटने तक पानी जमा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कंकड़बाग और उसके आसपास के कई मोहल्लों में तो घरों के अंदर पानी घुस गया है.
इधर, पटना की मेयर सीता साहू ने भारी बारिश को देखते हुए पटना नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. मेयर का कहना है कि नगर निगम अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहा है कि मोहल्ले में जमा पानी को पंप के माध्यम से निकाला जाए.