scorecardresearch
 

Patna: बालू से लदी नाव गंगा नदी में समाई, 8 लोगों ने तैरकर बचाई जान, 5 लापता

Patna News: पटना के दीघा से सटे सोनपुर में बालू से लदी नाव डूबने की खबर है. नाव में तकरीबन 13 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोगों ने तैरकर खुद की जान बचा ली.  पिलर नंबर 10 और 15 के बीच यह हादसा हुआ है. घटना में 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Bihar News: पटना के दीघा से सटे सोनपुर में बालू से लदी नाव डूबने की खबर सामने आ रही है. नाव में 13 लोग सवार थे जिनमें से 8 तैरकर किनारे पर आ गए हैं. पिलर नंबर 10 और 15 के बीच यह हादसा हुआ है. घटना में बाकी 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि बालू का परिवहन कर रही नाव गंगा नदी पर बने ब्रिज के पिलर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर डूब गई. नाव हादसे में बचे अरुण कुमार के अनुसार, नाव पर कुल 13 कर्मचारी सवार थे, जिनमें से 8 ने तैरकर खुद को बचा लिया, लेकिन 5 अभी भी लापता हैं. 

एक कहानी यह भी सामने आ रही है कि गंगा नदी में एक गश्ती दल मौके से गुजर रहा था, तभी अचानक उसकी नजर डूबती नाव पर पड़ी और किसी तरह 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अभी और बाकी लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

वहीं, स्थानीय निवासी की मानें तो घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग गंगा घाट की सफाई करवा रहे थे तभी अचानक उनकी नजर पिलर से टकराई नाव पर गई. डूबते लोग 'बचाओ बचाओ' चिल्ला रहे थे. किनारे पर खड़े लोग आनन-फानन में नाव से उनके पास पहुंचे और 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में लगे हैं.

देखें Video:-

 

इससे पहले बीते सितंबर माह में ही पटना के पास मनेर इलाके में एक और नाव गंगा में डूब गई थी. नाव पर लगभग 50 लोग सवार थे. ये सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे. 40 से 45 लोग सुरक्षित निकल गए. करीब 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही थी. बता दें कि गंगा नदी में लहरें उफान पर हैं. पटना समेत कई जगहों पर पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement