scorecardresearch
 

बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह 'आप' में शामिल हुईं

बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहीं परवीन अमानुल्लाह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. परवीन ने कहा कि बिहार के शासन में पारदर्शिता नहीं होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

Advertisement
X
परवीन अमानुल्लाह
परवीन अमानुल्लाह

बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहीं परवीन अमानुल्लाह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. परवीन ने कहा कि बिहार के शासन में पारदर्शिता नहीं होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि परवीन के साथ बिहार की जानीमानी आरटीआई कार्यकर्ता सुमन लाल भी पार्टी में शामिल हुईं. परवीन ने कहा, मैंने हमेशा से स्वराज और जनता की भागीदारी को अधिक महत्व दिया है. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में इस पर अमल करने का प्रयास भी किया. आप पार्टी भी इस पर अमल करती है. मैंने आप से संपर्क किया और मैंने इसके साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की. मेरा यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया.

परवीन ने बीते मंगलवार को बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार की आलोचना नहीं की, लेकिन सरकार पर बरसीं. उन्होंने कहा, मैं इससे वाकिफ हूं कि सरकार में विकेंद्रीकरण महत्वपूर्ण है और कामकाज को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ करने की जरूरत है. इसके लिए नागरिकों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है और यह नहीं हो रहा था.

Advertisement

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए परवीन ने कहा कि वहां सामान्य स्तर के शासन में खामियां हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल, अस्पताल और आंगनवाड़ी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. हम शहरों की तरह गांवों में पोषक आहार मुहैया नहीं करा सकते, क्योंकि इसके लिए व्यवस्था की जरूरत है. व्यवस्था को स्वराज के बगैर मजबूत नहीं किया जा सकता.

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मतभेद के कारण पार्टी छोड़ी है अथवा वह जदयू के कुछ नेताओं के इस आरोप से सहमत हैं कि नीतीश तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं तो परवीन ने कहा, ज्यादातर राज्यों में मुख्यमंत्री पूरी शक्ति अपने पास रखते हैं और यही हाल बिहार में भी है. कुछ उपलब्धियां हैं, लेकिन हम और बहुत कुछ कर सकते थे.

संजय सिंह ने कहा कि परवीन के पार्टी से जुड़ने के कारण बिहार में आप की संभावनाओं को बल मिलेगा और वह लोकसभा चुनाव में स्थानीय और संगठन के स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. यह पूछे जाने पर कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो परवीन ने इसकी संभावना को खारिज नहीं किया.

सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता सुमन लाल ने कहा कि वह महिलाओं और बच्चों की तस्करी से जुड़े मुद्दों को लेकर काम करती हैं, लेकिन कभी किसी पार्टी के साथ जुड़ने के बारे में नहीं सोचा था. परंतु उन्हें आप के रूप में उन्हें एक मंच मिला है.

Advertisement
Advertisement