यह स्वीकार करते हुए कि बिहार में आंशिक सूखे जैसी स्थिति है, राज्य सरकार ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं. इस संबंध में किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी देने हेतु 776 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है.
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने बताया, ‘अभी तक बारिश में 20 प्रतिशत की कमी होने के कारण बिहार में आंशिक सूखे जैसी स्थिति है. सूखे की स्थिति तभी मानी जाती है जब बारिश सामान्य से 50 प्रतिशत से कम हो.’ सूखे पर हो रही चर्चा में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षा नहीं होने के कारण अभी तक महज 41 प्रतिशत धान की रोपाई हो सकी है, लेकिन किसानों के पास धान रोपने के लिए अभी दो सप्ताह का समय है.
सिंह ने कहा कि सूखे जैसी स्थिति कई वर्षों से बिहार को प्रभावित कर रही है. उन्होंने कहा कि मौसम पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है. पिछले वर्षों की तरह किसानों की तकलीफों को कम करने और उनकी जीविका सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं.