पटना में रविवार को हुए बम धमाकों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस विस्फोटों के पीछे कोई साजिश नजर आ रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पास कुछ अहम सुराग हैं और वे जल्द ही साजिश को बेनकाब कर देंगे. नीतीश ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक की बात को नकार दिया. हालांकि उन्होंने इसके पीछे किसी राजनीतिक साजिश होने से इनकार किया.
नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि इस तरह के विस्फोट पूरे बिहार के लिए चुनौती हैं. ऐसा लगता है जैसे बिहार को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रैली के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध थे. सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी. इस तरह की घटना की कोई आशंका नहीं थी और न ही सुरक्षा एजेंसियों ने इससे जुड़ी को जानकारी दी थी.
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में हुए धमाकों की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्होंने बताया कि पटना स्टेशन से भाग रहा एक संदिग्ध पकड़ा गया है. उसके पास से कई अहम टेलीफोन नंबर और कागज मिले हैं. कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. जांच और दोषियों तक पहुंचने के लिए कुछ समय चाहिए. इसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
नीतीश कुमार ने बताया कि धमाके में एक घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. पीएमसीएच में अब भी 38 लोगों का इलाज चल रहा है. नीतीश ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
नीतीश ने लोगों से अपील की कि वे बिहार में माहौल न बिगड़ने दें और शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इन धमाकों को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें फोन किया. नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया कि इस मामले में जल्द ही दोषियों तक पहुंचा जाएगा.