scorecardresearch
 

'सबका साथ सबका विकास' पर नीतीश ने ठोकी दावेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभी तक जुबानी प्रहार करने वाले बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने अब बीजेपी के एक स्लोगन पर अपनी दावेदारी ठोकी है. सोमवार को संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने 'सबका साथ सबका विकास' नारा को अपना नारा बताया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभी तक जुबानी प्रहार करने वाले बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने अब बीजेपी के एक स्लोगन पर अपनी दावेदारी ठोकी है. सोमवार को संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने 'सबका साथ सबका विकास' नारा को अपना नारा बताया है. फेसबुक पर नीतीश ने दावा किया कि भले ही बीजेपी के लिए यह नारा भर हो, लेकिन यह न सिर्फ उनकी सोच है, बल्कि‍ उन्होंने इसे जमीन पर उतारा है और इसलिए वह इसके असल दावेदार हैं.

नवादा में संपर्क यात्रा के ठीक बाद नीतीश ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने कानून के साथ विकास का मंत्र कभी नहीं छोड़ा और उनके कार्यकाल में ये मंत्र हमेशा उनके साथ रहा. दरअसल, लालू प्रसाद यादव के साथ आने के बाद नीतीश पर जंगलराज से हाथ मिलाने के आरोप लग रहे हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच संपर्क यात्रा के जरिए नीतीश 'कानून के साथ विकास' और 'सबका साथ सबका विकास' की बात कर इस भ्रम को तोड़ने में लगे हैं.

अपनी यात्रा में नीतीश एक बार फिर बिहारी स्वाभिमान का मुद्दा उठा रहे हैं. अपने फेसबुक पोस्ट में नीतीश ने खुद को जज्बाती बिहारी बताया है.

Advertisement
Advertisement