बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के विवाह के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए नौ दिसंबर को दिल्ली का दौरा करेंगे. हालांकि, उन्होंने पूछे जाने पर भी यह स्पष्ट नहीं किया कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे या नहीं.
नीतीश ने कहा, 'मैं नौ दिसंबर को जेटली की पुत्री के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाऊंगा.' प्रधानमंत्री से मुलाकात सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है. वह वहां और क्या करेंगे और किन लोगों से मुलाकात करेंगे, इस बारे में कार्यक्रम अभी तय किया जाना बाकी है.
मुख्यमंत्री का अगले सप्ताह दिल्ली का निर्धारित दौरा जेटली की पुत्री के रिसेप्शन में उनके प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की संभावनाओं के मद्देनजर महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनका ध्यान बिहार राज्य विधानमंडल के पहले सत्र की बाकी बची दो बैठकों पर है जो सोमवार और मंगलवार को होनी हैं.
-इनपुट भाषा से