scorecardresearch
 

‘तीसरी शक्ति’ को आकार देने के लिए नीतीश और वामदल के नेताओं ने की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वाम नेतृत्व ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी विकल्प के बारे में चर्चा करने के लिए अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वाम नेतृत्व ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी विकल्प के बारे में चर्चा करने के लिए अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की है.

यह अनौपचारिक बैठक जेडी (सेक्युलर) प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पर हुई, जिसमें फैसला किया गया कि 11 गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी दलों के नेता ‘तीसरी शक्ति’ को ठोस रूप देने करने लिए संसद के विस्तारित शीतकालीन सत्र के बाद एक औपचारिक बैठक करेंगे. नाश्ते पर हुई इस बैठक में माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन और फॉरवर्ड ब्लॉक महासचिव देवब्रत विस्वास शामिल थे.

सूत्रों ने बताया कि अगले लोकसभा चुनाव में गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी शक्ति का संदेश देने के लिए एक या दो जनसभाएं आयोजित की जा सकती हैं, लेकिन योजना को ठोस रूप सत्र के बाद 11 दलों के नेताओं की बैठक के बाद ही दिया जा सकता है.

बैठक में हिस्सा लेने वाले जेडी (एस) महासचिव दानिश अली ने कहा, ‘यह अनौपचारिक बैठक थी. चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में थे, नेताओं ने नाश्ते पर मुलाकात का निर्णय किया. लोकसभा चुनाव से पहले गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी विकल्प के लिए रणनीति तैयार करने का निर्णय किया गया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह सहमति बनी कि गत पांच फरवरी को समान रणनीति बनाने के लिए संसद में साथ आए ऐसे 11 दलों के नेता दिल्ली में एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति का निर्णय करेंगे.’

Advertisement
Advertisement