बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि समाजवादी नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर और 'बिहार केसरी' श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न मिलना चाहिए.
मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित जनता दरबार के बाद सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने से जुडे एक सवाल के उत्तर में नीतीश ने कहा कि वे पहले ही उन्हें बधाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिवगंत कर्पूरी ठाकुर और श्रीकृष्ण बाबू को भी भारत रत्न मिलना चाहिए.
नीतीश ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिया जाना खेल जगत का सम्मान है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट और अपने देश के लिए बहुत कुछ किया. आम धारणा है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना ठीक है.