बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी बीजेपी को 'अफवाह मास्टर' करार दिया है. नीतीश ने आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस जितना उपर दिखाई देता है, उससे कई गुना जमीन के अंदर है.
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर नीतीश ने कहा, 'जेपी भी कहते थे कि आरएसएस 7/8 जमीन के अंदर रहता है और 1/8 जमीन के ऊपर.'
नीतीश ने चुनाव पूर्व सर्वे पर कहा कि ये सर्वे भ्रम फैलाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सर्वे के मुताबिक 63 प्रतिशत जनता उनके काम से संतुष्ट हैं लेकिन वोट उन्हें नही मिलेगा. ऐसा कभी होता है? नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अफवाह फैलाने वाली पार्टी कहती है कि लोकसभा के चुनाव से मुझे क्या मतलब है? प्रधानमंत्री तो बनना नहीं, इसलिए लोकसभा में उन्हें वोट दें.' सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर लोकसभा में खराब प्रदर्शन हुआ तो विधानसभा में कोई नहीं रहने देगा.