बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की तारीफों के पुल बांधकर लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और एलजेपी गठबंधन में सेंध लगाने की कोशिश की है. लालू और पासवान में इन दिनों तनाव चल रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पासवान के साथ चुनाव लड़कर छक्का मारने की फिराक में हैं.