scorecardresearch
 

जेल में दंगा आरोपियों के बाद उनके परिजनों से मिले गिरिराज, कहा- इन्हें मिले इंसाफ

गिरिराज सिंह ने बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रसाद जीतू के परिवार वालों से मुलाकात की. उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता जितेंद्र सुनार के परिवार वालों से मुलाकात की और अंत में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के परिवार वालों से मिले.

Advertisement
X
नवादा जेल में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं से मिले गिरिराज
नवादा जेल में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं से मिले गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा के जेल में बंद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के परिजनों से रविवार को मुलाकात की. इस दौरान कैलाश विश्वकर्मा के बेटे से मिलकर गिरिराज सिंह कैमरे के सामने ही रो पड़े.

गिरिराज सिंह सबसे पहले जेल में बंद विहिप नेता कैलाश विश्वकर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये बेबसी के आंसू हैं. गिरिराज सिंह ने कहा की प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से वह मर्माहत हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके मुकदमा कर रही है जबकि सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान किया है. गिरिराज सिंह ने जिला प्रशासन के रैवैये को पक्षपातपूर्ण बताते हुए राज्य सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार होने के बावजूद वह बेबस हैं. गिरिराज ने अपने अंदाज से जता दिया है कि बीजेपी के साथ खड़ा होने वाला हिन्दू वोट बैंक नीतीश सरकार के रवैये से नाखुश है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को वह जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिले थे.

गिरिराज सिंह ने बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रसाद जीतू के परिवार वालों से मुलाकात की. उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता जितेंद्र सुनार के परिवार वालों से मुलाकात की और अंत में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के परिवार वालों से मुलाकात की.

इन सभी परिवार वालों से मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि इनके परिजन जेल में गलत तरीके से बंद हैं. उनके साथ इंसाफ होना चाहिए. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के परिवार वालों से मिलने से पहले पर गिरिराज सिंह स्थानीय शिव मंदिर में भी गए और वहां पूजा अर्चना की तथा जेल में बंद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए पूजा की.

नीतीश पर साधा था निशाना

जेल में बंद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद गिरिराज सिंह ने शनिवार को नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया इन दोनों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

जेल में बंद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह नेता नवादा में पिछले 1 साल में हुए सांप्रदायिक तनाव के दौरान शांति बहाली की कोशिश कर रहे थे, मगर इनको पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है.

Advertisement
Advertisement