scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में कैसा होगा JDU का स्ट्रक्चर? मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज दिल्ली आ रहे नीतीश

मोदी कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने के कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मुलाकात भी कर सकते हैं. जेडीयू अब केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसका स्ट्रक्चर कैसा होगा यह तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. 

Advertisement
X
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए जेडीयू तैयार
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के कोटे में कितने मंत्री
  • नीतीश कुमार की बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे?

केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को लेकर दिल्ली से बिहार तक सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. मोदी कैबिनेट में  जेडीयू के शामिल होने के कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मुलाकात भी कर सकते हैं. जेडीयू अब केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसका स्ट्रक्चर कैसा होगा यह तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. 

बता दें कि साल 2019 में मोदी सरकार के गठन के दौरान जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर बीजेपी ने दिया था, लेकिन उस समय महज एक मंत्री पद जेडीयू को दिया जा रहा था. जेडीयू बीजेपी के इस प्रस्ताव को स्वीकार करती तो जेडीयू के ललन सिंह और आरसीपी सिंह में से किसी एक को ही जगह मिलती. ऐसे में नीतीश कुमार दोनों में से किसी को भी नाराज नही करना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने एक मंत्री पद का ऑफर लेने से इनकार कर दिया था. 

वहीं, अब दो साल के बाद जेडीयू मोदी कैबिनेट में शामिल होने के राजी हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि मोदी कैबिनेट विस्तार में हमारी पार्टी शामिल होने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी बीजेपी के हम साझेदार हैं और अगर केंद्र में भी भागीदारी मिलती है तो, यह अच्छा रहेगा. आरसीपी सिंह से मंत्रियों के नाम के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि यह फैसला नीतीश कुमार करेंगे. 

Advertisement

सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में जेडीयू को दो मंत्री पद मिल सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं और जेडीयू कोटे से बनने वाले मंत्री पद के लिए दो नामों के प्रस्ताव को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख सकते हैं.

सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने आंख का इलाज कराने दिल्ली आ रहे हैं. यह एक निजी दौरा है और इसका राजनीतिक और मंत्रिमंडल के विस्तार से कोई ताल्लुकात नहीं है. जेडीयू सांसद ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्‍तार पीएम नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है, इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता है, जब प्रधानमंत्री को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू को उसमें शामिल कराने के लिए सीएम के जाने जैसी बातें सिर्फ अटकलबाजी हैं. 

वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की कयासों के बीच बिहार में जेडीयू के पांच नामों की चर्चाएं हो रही हैं, जिनमें से किसी दो नेता को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. इसमें आरसीपी सिंह, ललन सिंह, संतोष कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी. माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह का केंद्र में मंत्री बनना लगभग पक्का है, अब दूसरे नाम पर विचार विमर्श किया जा रहा है. हालांकि, आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे मंत्री बनाए जाने को लेकर 2017 से चर्चा चल रही है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement

मोदी कैबिनेट में बिहार के एक और चेहरे को जगह मिल सकती है. इनका नाम है सुशील कुमार मोदी. सुशील कुमार मोदी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम न बनाकर उन्हें केंद्र की राजनीति में लाने के संकेत दिए थे. माना जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी को कोई भारी भरकम मंत्रालय दिया जा सकता है. इसके अलावा एलजेपी में चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करने वाले पशुपति पारस भी अपने पांच सांसदों के साथ मंत्री पद की दावेदारी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement