scorecardresearch
 

मुंगेर गोलीकांड: एसपी की अनुशंसा पर मुहर, हटाए गए जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्ष

डीआईजी मनु महाराज ने नए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया था.

Advertisement
X
मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हुआ था (फाइल फोटो)
मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हुआ था (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्षों को हटाया गया
  • आचार संहिता होने के कारण आयोग ही करता है पोस्टिंग 
  • एक शख्स की हत्या को लेकर हुआ था बवाल

बिहार के मुंगेर जिले में 26 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हत्याकांड के मामले में जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्षों को हटा दिया गया है. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने जिला मुख्यालय के सभी थानाध्यक्षों और अन्य अफसरों की अनुशंसा पर मुहर लगा दी. एसपी की तरफ से ऐसा करने की अनुशंसा की गई थी.

डीआईजी मनु महाराज ने नए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया था. एसपी ने डीएम के माध्यम से जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपी अध्यक्ष को हटाने का अनुशंसा आयोग को भेजा था. जिस पर आयोग ने अपनी मुहर लगा दी.  

बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक शख्स की हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने थानों और अन्य इलाकों में जमकर पथराव और आगजनी की थी. जिसके बाद डीआईजी मनु महाराज ने नव पदस्थापित एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को हटाने को लेकर अनुशंसा आयोग को भेजने के निर्देश दिए थे.

दो थानाध्यक्षों को पहले ही कर दिया गया था लाइन हाजिर 

Advertisement

29 अक्टूबर को थाना में आगजनी और पथराव की घटना से पहले मुफ्फसिल के तत्कालीन थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह और बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. उनकी जगह पर ईस्ट कॉलोनी के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को मुफ्फसिल और कासिम बाजार के एएसआई ओम प्रकाश दुबे को बासुदेवपुर ओपी प्रभार दिया गया था. लेकिन आयोग के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय के सभी थाना एवं अन्य अफसरों को हटाकर नए सिरे से थाना एवं ओपी अध्यक्षों को पदस्थापित किया जाएगा.  जिला मुख्यालय के कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार और पूरबसराय ओपीध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को हटाया गया. 

देखें- आजतक LIVE TV

आचार संहिता होने के कारण आयोग ही करता है पोस्टिंग 

आचार संहिता होने के कारण किसी आपात स्थिति में अगर किसी का ट्रांसफर या पोस्टिंग करना है तो ऐसी स्थिति में एसपी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को अनुशंसा पत्र भेजना होता है. इसके बाद उस अनुशंसा पत्र के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग स्वीकृति प्रदान करता है. जिसके बाद पदाधिकारियों का ट्रांसफर या पोस्टिंग कि जाती है.  

वहीं,  शुक्रवार को डीएम रचना पाटिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी कि जमालपुर के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार को कोतवाली थानाध्यक्ष, एसपी के ओएसडी महेश प्रसाद यादव को कासिम बाजार थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर दलजीत झा को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के पुलिस अवर निरीक्षक शोएब आलम को पूरबसराय ओपी अध्यक्ष और जमालपुर के पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को बासुदेवपुर का ओपी अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement