scorecardresearch
 

मैक्स‍िको में भारत के राजदूत नियुक्त किए गए मुक्तेश कुमार

विदेश सेवा के 1991 बैच के अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी को मैक्सिको में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
मुक्तेश कुमार परदेशी
मुक्तेश कुमार परदेशी

विदेश सेवा के 1991 बैच के अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी को मैक्सिको में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुक्तेश कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में दोनों मुल्कों के बीच संबंध और बेहतर बने.

शनिवार को आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि 1983 बैच के आईएएस अधिकारी और गृह मंत्रालय में एडि‍शनल सेक्रेट्री बीके प्रसाद रहे. बिहार के अरवल से ताल्लुक रखने वाले मुक्तेश कुमार परदेशी अभी तक विदेश मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेट्री के रूप में चीफ पासपोर्ट अफसर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आयोजन में विशिष्ट अतिथि डीआईजी सीआईएसएफ अतुल कटियार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार मेहता ने मुक्तेश कुमार का शॉल भेंटकर सम्मान किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि आईएएस बीके प्रसाद ने कहा, 'पासपोर्ट की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने में मुक्तेश जी द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं, निश्चित रूप से राजदूत के रूप में उनका कार्यकाल दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध और तालमेल स्थापित करने वाला होगा.'

Advertisement

कार्यक्रम में एडीएम ईस्ट दिल्ली रजनीश सिंह, डीआईजी सीआईएसएफ दयाल गंगवार, एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स आशुतोष वर्मा, आईआरएस विवेक कुमार के साथ ही आईआरएस जयनाथ वर्मा, आईआरएस दिग्विजय चौधरी, जीएम एनटीपीसी आरके चौधरी, कविन्द्र सचान मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भाई पटेल और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत महतो व बिजनेसमैन राजकुमार ने किया.

Advertisement
Advertisement