scorecardresearch
 

रोहित शर्मा बने निसान के ग्लोबल एंबेसडर

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साझेदार निसान ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान सुजी बेट्स को भी अपना एंबेसडर बनाया है.

निसान के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोएल डे रीज ने कहा, ‘निसान इन शानदार लोगों को अपने साथ जोड़ कर काफी खुश है. हम इन सभी का स्वागत करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ये खेल के छोटे प्रारूप के शानदार खिलाड़ी हैं और बड़े मंचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. हम उनके साथ आने वाले वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में काम करने जा रहे हैं.’

ढाका में एशिया कप में हिस्सा ले रहे रोहित ने एक बयान में कहा, ‘मैं निसान की आईसीसी के साथ भागीदारी में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. विश्व कप मेरे लिए काफी मायने रखता है और इसे जीतने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement