बिहार में सत्ताधारी जेडी(यू) के चार विधायकों पर पार्टी आलाकमान की गाज गिरी है. इस विधायकों को राज्यसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ वोट डालना महंगा पड़ा है. कुछ महीने पहले हुए चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों को बर्खास्त कर दिया है.
क्रॉस वोटिंग के आरोपी विधायकों रवींद्र राय, नीरज, ज्ञानेंद्र सिंह और राहुल शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जेडी(यू) की सिफारिश पर इन विधायकों को बर्खास्त किया. फैसले के मुताबिक ये विधायक अब पूर्व सदस्य भी नहीं रहेंगे.
बागी विधायकों ने स्पीकर के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है. विधायकों ने कहा है कि वो न्याय के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
बागी विधायकों ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं और उनके रिमोट से चलते विधानसभा स्पीकर ने यह फैसला लिया. विधायकों का कहना है कि स्पीकर ने नीतीश के एजेंट की तरह व्यवहार किया है.