आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने कोयला घोटाला मामले में समन भेजे जाने के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह का खुला समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल करने का प्रश्न ही नहीं उठता है. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर मारने की साजिश है.
बेटी की शादी के बाद पटना लौटे लालू यादव ने ने आज तक के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘डॉ. सिंह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का प्रतीक हैं. इस देश में उनके जैसा ईमानदार व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है. डॉ. सिंह पहले ही 2-3 हार्ट सर्जरी से गुजर चुके हैं और यह मेरी दलील है कि यह मामला उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर मारने की साजिश है. डॉ. सिंह बिल्कुल साफ हैं और सीबीआई को उनके खिलाफ लगाना सरासर दुर्व्यवहार है.’
लालू ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. लालू ने कहा कि देश की सबसे नई राजनीतिक पार्टी अब बेड़ियों में जकड़ गई है. उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ी गई हैं.’
लालू पटना में रविवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वो केंद्र के खिलाफ एक विरोध पद यात्रा का नेतृत्व भी करेंगे. यह विरोध पद यात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर राज भवन तक जाएगी. लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर काला धन मामले को लेकर भी हमला किया. उन्होंने जोर दिया कि सरकार यह बताए कि भारतीयों के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये किस तारीख तक आएंगे. उन्होंने कहा, ‘जुमले से काम नहीं चलेगा. अकाउंट में रुपये तक जमा किए जाएंगे ये बताएं.’