scorecardresearch
 

कोयला घोटाला: कांग्रेस का हाथ मनमोहन सिंह के साथ, सोनिया बोलीं- हम लड़ेंगे लड़ाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के साथ खड़ी है. गुरुवार की सुबह मार्च निकालते हुए मनमोहन सिंह के घर पहुंचे कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री से मिले और कहा कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

Advertisement
X
Manmohan Singh
Manmohan Singh

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूरी कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के साथ खड़ी है. गुरुवार की सुबह मार्च निकालते हुए मनमोहन सिंह के घर लाव लश्कर के साथ पहुंचीं सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलीं और उन्होंने कहा कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

सोनिया ने कहा कि मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री है और पूरी दुनिया में उनका सम्मान है. उन्होंने पारदर्शी तरीके से काम किया और पार्टी इस कानूनी लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी. उनकी ईमानदारी और निष्पक्षता पर पूरी दुनिया में कोई सवाल नहीं उठा सकता. कांग्रेस पार्टी किसी भी हालात में झुकने वाली नहीं है.

इससे पहले गुरुवार की सुबह सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को समन मिलने पर पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. इस बैठक में दोनों सदनों के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं का मार्च पूर्व प्रधानमंत्री के घर पहुंचा. मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा, जयराम रमेश, आनंद शर्मा, अजय माकन और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेता शामिल हुए.

घर पहुंचे कांग्रेस नेताओं से मिलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ नेताओं से मिले. हालांकि यहां पर मनमोहन सिंह कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बात की और अपना मनमोहन के प्रति अपना समर्थन जताया.

Advertisement
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत से समन मिलने पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जिनके हाथ में घोटाले की कालिख लग गई है. ऐसे में कांग्रेस की साख दांव पर लगी है. इससे पहले राजीव गांधी और नरसिम्हा राव का नाम भी घोटालों में आ चुका है.

Advertisement
Advertisement