बिहार के सासाराम में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बुधवार को चार उच्च वर्ग के लोगों ने एक महादलित लड़के को जिंदा जला दिया, क्योंकि उसकी बकरी उनमें से एक के खेतों में घुस आई थी.
यह घटना रोहतास जिले के मोहनपुर गांव की है. गांव के कुमकुम सिंह के साथ तीन और लोग बुधवार दोपहर जीउतराम के घर घुस गए और उसके 15 साल के बेटे साई राम पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी. उस लड़के की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बकरी कुछ घंटों पहले कुमकुम सिंह के खेत में घुस गई थी.
कुमकुम सिंह और उसके साथ के लोगों ने पहले लड़के को खूब पीटा, जैसे-तैसे जान वह बचाकर भागता रहा, हमलावर भी उसका पीछा करते रहे. बिक्रमगंज के एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि साई राम 90 प्रतिशत जल चुका है. उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज ले जाया गया है, लेकिन अस्पताल में दाखिला करवाते ही उसकी मौत हो गई.
दास ने बताया कि कुमकुम सिंह और उसके साथियों के खिलाफ लड़के के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का भी गठन किया है. आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापे भी मारे जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.