scorecardresearch
 

प्यार करते पकड़े गए तो बिहार पुलिस ने करा दी जबरन शादी

बिहार में प्यार करने वालों की खैर नहीं! बिहार पुलिस लवबर्ड्स की जबरदस्ती शादी करा रही है. जी हां, चौंकिए मत! यह  बिलकुल सच है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

बिहार में प्यार करने वालों की खैर नहीं! बिहार पुलिस लवबर्ड्स की जबरदस्ती शादी करा रही है. जी हां, चौंकिए मत! यह  बिलकुल सच है.

दरअसल हुआ ये कि दो कपल्‍स ने फर्जी पहचान पत्र दिखाकर होटल में कमरा बुक कराया था. वे एक-दूसरे के साथ निजी पल बिता ही रहे थे कि तभी पुलिस ने रेड मारकर उन्‍हें रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था पुलिस ने इन कपल्स की बगल के ही एक मंदिर में जबरन शादी करा दी.

इन कपल्स ने पहली भी कई हॉटलों में गलत पहचान पत्रकार दिखाकर कमरा बुक कराया था. लेकिन इस मंगलवार भागलपुर में एक होटल पर रेड के दौरान वे पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि वह उस होटल में घर से भागे हुए एक दूसरे कपल की तलाश में गए थे पर छापेमारी में ये लोग पकड़े गए जिन्होंने फर्जी पहचान पत्र दिखाया और खुद को शादीशुदा भी बताया था.

एक कपल में लड़का बांका जिले के अमरपुर का है जो भारतीय रेलवे का कर्मचारी भी है वहीं लड़की झारखंड के गोड्डा जिला की है, वह बीए में पढ़ती है. दूसरा कपल जो पकड़ा गया उसमें लड़का भागलपुर का है और लड़की बांका की.

Advertisement

जब कपल्स पकड़े गए तो उन्हें कहा गया कि छापेमारी में पकड़े जाने के आरोप से बचने के लिए शादी ही एकमात्र उपाय है. दोनों कपल्स की शादी पुलिस स्टेशन के सामने कुपेश्वरनाथ अन्नपूर्णा मंदिर में हुई. शादी हिंदू मान्यताओं के हिसाब से हुई जिसमें लड़का-लड़की के परिवारवालों ने भी हिस्सा लिया. सबसे सुखद बात यह थी कि इस अनोखी शादी में किसी भी पक्ष ने दहेज की मांग नहीं की.

Advertisement
Advertisement