scorecardresearch
 

15 साल तक पत्नी से अलग रहे, एयरफोर्स की नौकरी छोड़ बने साधु, फिर ऐसे मिले दिल

Bihar News: मोतिहारी से पति-पत्नी की अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है. 15 साल दूर रहने के बाद भी दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बना रहा. न तो पत्नी की जिंदगी में कोई आया और न ही पति ने किसी को अपने जीवन में आने दिया.

Advertisement
X
पति-पत्नी ने फिर किया साथ रहने का फैसला
पति-पत्नी ने फिर किया साथ रहने का फैसला

बिहार के मोतिहारी से पति-पत्नी की अनूठी प्रेम कहानी सामने आई. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. आज से करीब 15 साल पहले पति-पत्नी मामूली कहासुनी को लेकर अलग हो गए थे. पत्नी अपने घर बेतिया आकर पढ़ाई करने लगी. वहीं, पति अपनी पत्नी के अलग होने से टूट गया और एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर साधु बन गया.दर-दर भटकर पूजा पाठ करने लगा.

पति-पत्नी ने हमेशा के लिए अपनी राह अलग कर ली. लेकिन 15 साल दूर रहने के बाद भी दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बना रहा. न तो पत्नी की जिंदगी में कोई आया और न ही पति ने किसी को अपने जीवन में आने दिया.

इस बीच दोनों का बच्चा भी बड़ा हो गया और मां से बार-बार अपने पिता के बारे में पूछने लगा. फिर दोनों भागे-भागे एक दूसरे से मिले और पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक साथ रहने का फैसला किया.  

2 साल की शादी के बाद ही हो गए थे अलग 

बता दें, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर के रहने वाले प्रभाकर कुमासेर पांडेय की शादी पिपरकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी गांव की रहने वाली संदीप देवी के साथ हुई थी. दोनों करीब दो साल तक एक साथ राजी खुशी रहे.

Advertisement

उस समय प्रभाकर पांडेय एयरफोर्स में बतौर अधिकारी सेवाएं दे रहे थे. जैसे-जैसे समय बीतता गया दोनों के बीच मामूली बात को लेकर पारिवारिक कलह बढ़ती गई. इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

पति-पत्नी ने फिर किया साथ रहने का फैसला

इस दौरान कोर्ट में केस में चला, तो दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. परिजनों ने सुलह कराने के प्रयास भी कराए, लेकिन बात नहीं बनीं. फिर 15 साल बाद बेटा अपने पिता को याद करने लगा, तो महिला का दिल पसीजा. अब पति-पत्नी ने फिर से साथ रहने का फैसला किया है. 

Advertisement
Advertisement