scorecardresearch
 

जदयू में शामिल हुए लोजपा और कांग्रेस के नेता

बिहार में दो जून को होने वाले महराजगंज संसदीय क्षेत्र उपचुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रवक्ता और कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली.

Advertisement
X

बिहार में दो जून को होने वाले महराजगंज संसदीय क्षेत्र उपचुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रवक्ता और कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली.

जदयू के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में लोजपा के प्रवक्ता शैलेंद्र प्रताप सिंह और कांग्रेस के नेता ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे.

शैलेंद्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के करीबी माने जाते हैं. शैलेंद्र ने कहा, 'मैंने लोजपा इसलिए छोड़ी, क्योंकि पार्टी महाराजगंज उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह का समर्थन कर रही है जबकि प्रभुनाथ ने हमेशा समाज के कमजोर तबकों को दबाया है और ऐसे व्यक्ति का मैं समर्थन नहीं कर सकता.'

उल्लेखनीय है कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी. यहां राजद, जदयू और कांग्रेस के बीच त्रिकोणात्मक मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement