scorecardresearch
 

मुंबई से वापस पटना लौटे लालू, 30 अगस्त को करेंगे रांची के कोर्ट में सरेंडर

लालू यादव शनिवार को मुंबई से पटना लौट गए. उन्हें 30 अगस्त को झारखंड हाई कोर्ट के सामने सरेंडर करना है.

Advertisement
X
लालू यादव और राबड़ी देवी
लालू यादव और राबड़ी देवी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत की अवधि 3 महीने के लिए और बढ़ाने की याचिका झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा खारिज किए जाने के बाद शनिवार को लालू मुंबई से वापस पटना लौटे. लालू एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती थे जहां पर उनका इलाज चल रहा था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू वापस पटना आ गए.

लालू यादव को 30 अगस्त को झारखंड हाई कोर्ट के सामने सरेंडर करना है. पटना में अपने आवास 10, सर्कुलर रोड में पहुंचने के बाद लालू को एक विशेष कमरे में रखा गया जिससे पूरी तरीके से स्वच्छ रखा गया है. इस कमरे में लालू प्रसाद से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. जानकारी के मुताबिक एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि वह ज्यादा लोगों से मिलना जुलना ना करें वरना उनका इन्फेक्शन बढ़ सकता है.

Advertisement

लालू प्रसाद अगले 4 दिन तक इसी विशेष कमरे में रहेंगे जिसे एक मिनी अस्पताल का रुप दिया गया है. 30 अगस्त की दोपहर में लालू रांची के लिए रवाना होंगे और झारखंड हाई कोर्ट में सरेंडर करेंगे. आजतक से खास बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनका परिवार न्यायालय के फैसले का सम्मान करता है और इसी वजह से लालू यादव 30 तारीख को झारखंड हाई कोर्ट में सरेंडर कर देंगे.

वहीं, दूसरी तरफ रेलवे टेंडर घोटाले में लालू, राबड़ी समेत उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले में उनके परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई ने रेलवे टेंडर घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने इन तीनों को आरोपी के तौर पर 31 अगस्त को कोर्ट के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.

31 अगस्त को लालू के दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी को लेकर संशय है मगर राबड़ी देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ उस दिन कोर्ट में पेश होंगी.

Advertisement
Advertisement