scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव में फिर उतरे लालू यादव, वार्ड से लेकर लोकसभा चुनाव तक में कर चुके हैं नामांकन

Bihar News: देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का अंतिम महीना चल रहा है. नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी चुनाव में सारण जिले के लालू प्रसाद यादव अपना भाग्य आजमाने के लिए एक बार फिर मैदान में कूद पड़े हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे लालू यादव
  • नहीं जीत पाए हैं, अभी तक एक भी चुनाव
  • बिहार के निवासी हैं लालू प्रसाद यादव

देश के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का अंतिम महीना चल रहा है. भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां देश के किसी भी नागरिक को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार है, साथ ही किसी भी चुनाव में प्रत्याशी भी बनने का अधिकार है. देश के इन्हीं लोकतांत्रिक मूल्यों और नीतियों का जबरदस्त फायदा उठाते हुए सारण जिले के रहीमपुर पंचायत निवासी लालू प्रसाद यादव दूसरी बार रायसीना हिल्स के रेस में अपनी दौड़ लगाने की तैयारी कर ली है.

लालू प्रसाद यादव के साथ एक और संयोग है कि राजद सुप्रीमो लालू की राजनीतिक कर्मभूमि भी हमेशा सारण ही रही है और ये लालू प्रसाद यादव भी सारण के ही रहने वाले हैं. लालू यादव अब तक सांसद, विधायक(MLC/MLA) वार्ड (त्रिस्तरीय पंचायत) तक के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल कर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर चुके हैं. जबकि पिछले राष्ट्रपति चुनाव 2017 में इन्होंने नामांकन दाखिल कर प्रत्याशी बनने की कोशिश की थी,लेकिन प्रस्तावक न मिलने से इनका नामांकन रद्द हो गया था.

राष्ट्रपति चुनाव 2017 में नामांकन में हुई गलती से सबक लेते हुए इन्होंने इस बार नामांकन करने की पूरी तैयारी कर ली है. अभी तक एक भी चुनाव में इनको विजयश्री का स्वाद चखने को नही मिल पाया है. लेकिन लालू प्रसाद के हमनाम होने का इनको यह फायदा मिला है कि ये मीडिया की सुर्खियों में बनते रहते हैं.

Advertisement

वैसे तो इनका मानना है कि उनको कभी न कभी विजय का स्वाद चखने को मिल जाएगा. इनका नाम मीडिया में आने से आसपास के इलाके में लोग इनको जानने-पहचानने लगे हैं. इस कारण ये स्थानीय ग्रामीणों के छोटे-मोटे काम करवाकर उनकी मदद भी करते हैं.

वहीं, रहीमपुर पंचायत निवासी लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि लोग जिस दिन हमें समझेंगे, उस दिन मौका जरूर देंगे. 2001 से लालू जनता की सेवा के लिए वार्ड के चुनाव से विधानसभा, लोकसभा और 2017 में राष्ट्रपति तक के चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुके हैं और एक बार फिर मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का दावा कर रहे हैं.

हालांकि, अभी तक इनको चुनावों में विजयश्री नहीं प्राप्त हुई है. इनको चुनाव जीतने तक लगातार चुनावों में नामांकन करने का इरादा है. चुनाव जीतकर ये सभी राजनीतिक व्यक्तियों की तरह समाज सेवा करना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव 15 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement