आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने बीजेपी के अहम मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधा है. उन्होंने नकवी को बीजेपी के 'पेरोल' पर काम कर रहा नेता बताया है.
लालू ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि जिस दिन नकवी कम्युनल बात नहीं बोलेंगे, बीजेपी उन्हें पार्टी से निकाल देगी.
मुख़्तार अब्बास नकवी BJP के Payroll पर है जिस दिन कम्युनल बात नहीं बोलेगा कान पकड़कर बाहर निकाल देंगे.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 28, 2015
ट्विटर पर अब खासे सक्रिय रहने वाले लालू ने बिहार चुनाव के मद्देनजर भी बीजेपी पर टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है कि बिहार चुनाव से पहले बीजेपी चूहे की तरह दुम उठाकर भाग रही है.
खरौंट प्रजाति के चूहे के बिल में पानी डालने से वो पूँछ उठाकर तेजी से हड़बड़ा कर भागता है. भाजपाई बिहार में ऐसे ही भाग रहे है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 28, 2015
गौरतलब है कि मुख्तार अब्बास नकवी गोमांस (बीफ) पर दिए गए अपने बयान के चलते विपक्षियों के निशाने पर हैं. उन्होंने कहा था कि बीफ खाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी. खुद उन्हीं की पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उनके इस बयान को 'अरुचिकर' बताया था.